Pages

Saturday 28 May 2016

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के तीसरे दिन किया सुन्दर काण्ड पाठ

जौनपुर (सं.) 28 मई। ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट के घर हुई भीषण चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर कलेक्टेªट के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के तीसरे दिन शनिवार को सुन्दर काण्ड का पाठ किया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किया कि जनसेवा का प्रभाव जागृत हो।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 30 मई से कार्यक्रम व धरना को व्यापक रूप प्रदान किया जायेगा। इस दौरान वीरेन्द्र बहादुर एडवोकेट के निधन पर शोक जताते हुये धरना आज के लिये स्थगित कर दिया गया। 
प्रदर्शन करने वालों में सुरेन्द्र बहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, लालमनि तिवारी, शारदा सोनकर, ओम प्रकाश मिश्र, राकेश सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, काली प्रसाद सिंह, फेकू लाल पाल, नरायन सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, पंचदेव मिश्र, आनन्द श्रीवास्तव, आनन्द प्रेमघन, बृजेश यादव, मनोज सिंह, बांके लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री दयाराम पाल ने किया।

No comments:

Post a Comment