Pages

Tuesday 31 May 2016

डीडीएस ने जल संरक्षण पर करायी प्रतियोगिता

जौनपुर (सं.) 31 मई। डीडीएस एवं रश्मि महिला शिक्षण संस्था ने भारतीय व विदेशी सभ्यता पर बच्चों के बीच वाद-विवाद व जल संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जहां मुख्य अतिथि डा. विमला सिंह ने कहा कि संस्था के इस सराहनीय कार्य को सफलता तब तक नहीं मिलेगी जब तक जल संरक्षण की ओर हम सब मिलकर प्रयासरत नहीं होंगे। पानी उतना ही खर्च करना चाहिये जितनी जरुरत है।
जौनपुर नगर में जल संरक्षण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता
में खुशी मनाते अव्वल आये बच्चे। छाया-तेजस टूडे
अति विशिष्ट अतिथि संजय सेठ जेब्रा ने कहा कि जल संचारित करने के लिये संकल्प लें। कार्यक्रम के संचालक शिक्षक गुरुपाल सिंह ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो 2050 तक जौनपुर भी अन्य जिलों की तरह जल संकट से जूझेगा। वाद विवाद प्रतियोगिता में हरिकेन ने प्रथम व एवेंजर्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में नीरज उपाध्याय प्रथम, कौशिकी सिंह द्वितीय, अंकित तृतीय और दिग्विजय चतुर्थ आये। अंत में शिक्षण प्रशिक्षण संस्था की संचालिका ने आभार जताया। अतिथियों ने विजेता टीम व अव्वल विद्यार्थियों को शील्ड व मेडल भेंट किया। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूजा यादव, डायरेक्टर डीपी सिंह, देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, वंदना सिंह, सारथी, शिखर, वंदना, आकृति, शहनाज, प्रशांत, संदीप सिंह, मानसी सहित अन्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment