Pages

Saturday 28 May 2016

मनरेगा लोक अदालत में श्रमिकों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

5 शिकायतें निस्तारित
उन्नाव। जिले में मनरेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया जहां 5 शिकायतों का निस्तारण हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्यायिक मजिस्टेªट एवं लोक अदालत प्रभारी डा. सुनील सिंह की मौजूदगी में तहसील सदर ब्लाक भवन सभागार में लगी लोग अदालत मंे 5 शिकायतें आईं जो मौके पर लोक अदालत पीठ द्वारा निस्तारित करके सम्बन्धित को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजमणि त्रिपाठी ने मनरेगा श्रमिकों को शासन द्वारा संचालित शिशु हित लाभ
उन्नाव में आयोजित मेगा लोक अदालत को सम्बोधित
करते न्यायिक मजिस्टेªट डा. सुनील सिंह एवं मंचासीन
अन्य अधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे
योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, बालिका मदद योजना, अक्षमता पेंशन योजना, दुर्घटना सहायता योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजना, मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन, प्रमाणन योजना, आवास सहायता योजना, पेंशन योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना एवं मेधावी छात्र योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही संदर्भित योजनाओं एवं मनरेगा के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। एडवोकेट कमलेश दीक्षित ने अदालत के आयोजन का उद्ेश्य की जानकारी लोगों को दिया। साथ ही मनरेगा शिकायतों को लोक अदालत में पेश करने की अपील किया। लोक अदालत में उपस्थित मनरेगा श्रमिकों के जॉबकार्ड का निरीक्षण करके उनमें मजदूरी व भुगतान की प्रविष्टियों की जांच की गयी परंतु किसी का कोई जॉबकार्ड फर्जी एवं अपूर्ण नहीं पाया गया। इस मौके पर गिरिजेश पाण्डेय सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment