Pages

Friday 27 May 2016

25 दिन से धरने पर बैठे वृद्ध की कोई नहीं ले रहा सुधि

जौनपुर (सं.) 27 मई। पिछले 25 दिन से धरने पर बैठा पीड़ित वृद्ध अब भूख हड़ताल करेगा, क्योंकि उसके द्वारा दी गयी चेतावनी तिथि यानी 29 मई नजदीक आ रही है। उक्त पीड़ित वृद्ध जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर
जौनपुर के कलेक्टेªट परिसर में अनिश्चितकालीन
धरने पर बैठा पीड़ित वृद्ध। छाया- तेजस टूडे
गांव निवासी रामदेव यादव है। उसके अनुसार उप श्रमायुक्त वाराणसी द्वारा प्रेषित उपादान धनराशि 1 लाख 31 हजार 632 रूपये निर्धारित की गयी है जिसकी वसूली छोटे लाल सेठ निवासी हरलालका रोड थाना शहर कोतवाली से होनी है लेकिन वसूली नहीं की जा रही है। इसी से आहत पीड़ित रामदेव यादव बीते 2 मई को कलेक्टेªट में धरने पर बैठ गया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दिया कि वसूली टीम में शामिल उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब द्वारा 28 मई तक वसूली नहीं की गयी तो वह 29 मई से भूख हड़ताल शुरू कर देगा। इस बाबत उसने उपजिलाधिकारी सदर, आरक्षी अधीक्षक जौनपुर, उप श्रमायुक्त वाराणसी, राजस्व मंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया है।


No comments:

Post a Comment