Pages

Wednesday 25 May 2016

किसी की मोहताज नहीं होती है प्रतिभा

जस्ट डांस क्लासेज ने शुरू किया 30 दिवसीय समर कैम्प
प्रतिभावान बच्चे किये जायेंगे सम्मानितः कृष्ण मुरारी मिश्र
जौनपुर (सं.) 25 मई। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है जो किसी के दबाने से दबती नहीं, बल्कि बाहर आ जाती है। जरूरत है तो बस उसे निखारने की। उक्त बातें अम्बेडकर तिराहे के पहले स्थित एक प्लाजा में संचालित जस्ट डांस क्लासेज के समर कैम्प का बुधवार को उद्घाटन करते हुये भाजपा नेत्री/समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने कहीं।
30 दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन करतीं
भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव एवं बगल में खड़े
कृष्ण मुरारी मिश्रा सहित अन्य। छाया-तेजस टूडे
इसके पहले बच्चों ने मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने जनपद में पहली बार आयोजित 30 दिवसीय समर कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर क्लासेज के संचालक कृष्ण मुरारी मिश्रा ने बताया कि कैम्प में डांस के अलावा एक्टिंग व सिंगिंग भी सिखाया जायेगा। इसके अलावा कैम्प के समापन अवसर पर बच्चों को एक भव्य मंच दिया जायेगा जहां प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, पत्रकार संजय अस्थाना, समाजसेवी गुड्डू उपाध्याय, संजय चौरसिया, अभिभावक श्वेता पाल, पूनम साहू, सीता सिंह, राज सिंह, अर्पित, प्रिंस, पायल, तनिशा, सलोनी, इशिता पाल, अदिति त्रिपाठी के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कृष्ण मुरारी मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment