Pages

Tuesday 24 May 2016

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में प्रस्तुत हुये कई एजेण्डे

जौनपुर (सं.) 24 मई। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जहां सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी चूरन राम जायसवाल ने एजेण्डावार आख्या प्रस्तुत किया।

आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में मातहतों को आवश्यक
दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर बताया गया कि एजेण्डा बिन्दु 1 में पिछली बैठक हेतु लिये गये निर्णय का अनुमोदन किया गया। एजेण्डा बिन्दु 2 में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को 5 दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनरों के मानदेय आदि का भुगतान के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया। एजेण्डा बिन्दु 3 में कम्प्यूटर आपरेटर ज्ञानेश श्रीवास्तव के कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर अभी आगे के लिये अनुमोदन नहीं दिया गया। एजेण्डा-4 मंे तत्कालीन डीपीआरओ द्वारा जिलाधिकारी के बिना अनुमति के खण्ड प्रेरकों की तैनाती हेतु उनके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
ओडीएफ के लिये 3 अधिकारियों की समिति गठित की गयी जिसमें जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी एमपी राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को 3 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके पोरवार, परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी चूरन राम जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गजराज प्रसाद यादव के अलावा तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment