Pages

Friday 20 May 2016

‘मुख कैंसर से बचाव’ पर सेमिनार


मुख कैंसर से सम्बन्धित जानकारी देते
दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य।
जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त के नेतृत्व में श्री बासुदेव शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गुतवन में मुख कैंसर से बचाव पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों व शिक्षकों को कैंसर की सही समय पर पहचान व उससे सुरक्षित निदान पर जानकारी दिया। साथ ही कहा कि मुख कैंसर का प्रारम्भिक लक्षण मुंह का कम खुलना, मुंह में लाल-सफेद चकत्ते होना, लम्बे समय से सूजन, काफी समय से रक्त आना आदि हैं। इसके पहले संस्थाध्यक्ष श्री गुप्त व विद्यालय के प्रबन्धक संजीव सिंह ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् वंदेमातरम् गीत से सेमिनार का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव सिंह व संचालन हरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया तथा अन्त में आगंतुकों के प्रति आभार अवधेश गिरि ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, कमला सिंह, अखिलेश सिंह, अजय सिंह, अंजली गुप्ता, कीर्ति श्रीवास्तव, विनय कुशवाहा, मयंक द्विवेदी, पंकज गुप्ता के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment