Pages

Sunday 15 May 2016

सालों बीत गए शहीद स्मारक को छतिग्रस्त हुए

शहीद स्मारक का जर्जर दृश्य।
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मुफ्तीगंज बाजार में स्थित प्रतिमा के बगल में शहीद स्मारक है जो अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। कूड़ों के ढेर पर खडे़ इस स्तम्भ के आवरण भवन को छतिग्रस्त हुये सालों गुजर गये लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर नहीं उस पर नहीं पड़ी जबकि मामूली दूरी पर ही विकास खण्ड कार्यालय है। मालूम हो कि करीब छः दशक पहले बाजार में शहीद स्मारक व गांधी प्रतिमा स्थापित की गयी थी। इसका अनावरण तत्कालीन रेलमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। वक्त गुजरीं और बातें पुरानी हुईं। लोगों की सोच में काफी बदलाव आया जिसका नतीजा यह हुआ कि शहीद स्मारक की उपेक्षा शुरू हो गयी। कई वर्ष पूर्व जर्जर हो चुका लेकिन भवन किसी कारणवश स्वतः धराशायी हो गया। बाजारवासियों ने इसकी सूचना ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी को दिया लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अधिकारी प्रतिमा आवरण भवन को दुरूस्त कराना उचित नहीं समझे। यह हाल तब की है जब यहां से मामूली दूरी पर ब्लाक मुख्यालय है। यहां ब्लाक स्तर के अलावा अन्य उच्च अधिकारियों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। इस उपेक्षा के चलते बाजारवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment