Pages

Sunday 15 May 2016

विश्व योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू

जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाएं योगाभ्यास कीं। बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बालिकाओं को विश्व योग दिवस पर किये जाने वाले पाठयक्रमों के अनुसार योगाभ्यास कराया गया जहां लगभग दो हजार छात्राओं व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। दर्जनों योग प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को योगिंग, जागिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, मकरासन, भुजंगासनों सहित कपालभाति, भस्त्रिका, शीतली, अनुलोम-विलोम प्राणायामों सहित ध्यान व योग निद्रा का अभ्यास कराकर योगाभ्यास द्वारा वैश्विक स्तर पर सुख व शांति को स्थापित करने के लिये उपायों को बताया गया। इस आशय की जानकारी योग गुरू अचल हरिमूर्ति ने प्रेस विज्ञप्ति से दी है।

No comments:

Post a Comment