Pages

Tuesday 17 May 2016

प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु 30 टीमें गठित

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी बदलापुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सम्मिलित हुए। जिसमें 195 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मिले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के 56 शिकायत के
लिए 16 टीमें गठित किया। इसी प्रकार अन्य विभागों के 90 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए 14 टीमें गठित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांचकर आख्या आज शाम 7 बजे तक उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तीन दिन के अन्दर करके उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ममता मालवीय के विशेष प्रयास से पिछले तहसील दिवस के सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, पीडी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार पोरवार, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, एसडीएम ममता मालवीय, नायब तहसीलदार अरविन्द कुमार मिश्र एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया विकलांग प्रमाण-पत्र कैम्प का निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को विकास खण्ड में चल रहे विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने वाले स्थल विकास खण्ड महराजगंज कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को विकलांगों के बैठने तथा उनके प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निर्देश दियाा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर के पोरवाल ने भी कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महराजगंज विकास खण्ड में विकलांग प्रमाण-पत्र कैम्प में चिकित्सकों की टीमों द्वारा 801 विकलांगों का रजिस्टेªशन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की देख-रेख में 615 हाथ, पैर, नेत्र विकलांगों का मौके पर ही प्रमाण-पत्र बनाया गया। तीन टीमों द्वारा विकलांगों का 80 आधार कार्ड भी बनाया गया। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि 18 मई को विकास खण्ड सुजानगंज में प्रातः 8 बजे विकलांग प्रमाण पत्र का कैम्प लगाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment