Pages

Tuesday 17 May 2016

‘ग्राम उदय से भारत उदय’ कार्यक्रम 20 मई से

जौनपुर। केन्द्र सरकार की जनप्रिय योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 से 31 मई तक ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के समस्त कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बूथ संरचना का कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव पर है जिसमें प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रमुख, युवा प्रमुख एवं महिला प्रमुख की नियुक्ति हो चुकी है। इनके द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। केन्द्र सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर 25 मई को राज कालेज मैदान से मसाल जूलुस निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 मई को प्रदर्शनी लगाया जायेगा जिसमेें केन्द्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना का फार्म भी भरा जायेगा। इस अवसर पर हरीश चन्द्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, ईश्वरदेव सिंह, रामसिंह मौर्य, पुष्पराज, संदीप तिवारी, पंकज मिश्र, रघुराज सिंह, बांकेलाल सोनकर, अशोक सोनकर, दीपचंद राम, भैयाराम पटेल, डा. नृपेन्द्र सिंह, डा. जनार्दन सिंह, सतीश दूबे, अजीत प्रजापति, डा. विजय चंद पटेल, शशी मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment