Pages

Friday 29 July 2016

गुरदीप को इंडोनेशिया में नहीं दी गयी मौत की सजा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि इंडोनेशिया में मादक पदार्थ मामले में भारतीय नागरिक गुरदीप सिंह को मौत की सजा नहीं दी गयी है, जिसे बीती रात मौत की सजा दी जानी थी। सुषमा ने
ट्वीट किया, इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत ने मुझे सूचना दी है कि गुरदीप सिंह को मौत की सजा नहीं दी गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भारतीय नागरिक को मौत की सजा क्यों नहीं दी गयी जबकि चार अन्य दोषियों को फायरिंग स्क्वाड ने मौत की सजा दे दी। 48 वर्षीय सिंह का नाम उन 10 दोषियों की सूची में था, जिन्हें मौत की सजा दी जानी थी, लेकिन उसे मौत की सजा नहीं दी गई। इंडोनेशिया की एक अदालत ने उसे 300 ग्राम हेरोइन तस्करी करने के प्रयास का दोषी पाया था और उसे 2005 में मौत की सजा सुनायी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कल कहा था कि जकार्ता में भारतीय दूतावास के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर इंडोनेशियाई विदेश विभाग और देश के शीर्ष नेताओं तक पहुंच रहे हैं। सुषमा ने कहा था कि सरकार सिंह को बचाने के लिए अंतिम क्षण का प्रयास कर रही है। स्वरूप ने कहा, सिंह के कानूनी प्रतिनिधि अफधाल मुहम्मद का मत था कि वह संबंधित कानून के तहत इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के समक्ष क्षमादान की याचिका दायर कर सकता है। दूतावास ने इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय को एक नोट वर्बेल भेजकर आग्रह किया कि मौत की सजा से पहले सभी कानूनी उपाय अपनाए जाने चाहिए। अधिकारियों के मौत की सजा फिर से शुरू करने का निर्णय लेने के बाद पंजाब के जालंधर निवासी सिंह सहित 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी। मानवाधिकार संगठनों ने इस निर्णय की आलोचना की। इंडोनेशिया, नाइजीरिया, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के नागरिक सहित 14 लोगों का नाम मौत की सजा की सूची में था। सिंह को 29 अगस्त 2004 में सुकर्णो हत्ता हवाईअड्डे से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2005 में तांगेरांग अदालत ने उसे मौत की सजा सुनायी थी, जबकि अभियोजकों ने उसे 20 साल का कारावास देने का अनुरोध किया था। बानतेन हाईकोर्ट ने मई 2005 में मौत की सजा के खिलाफ उसकी अपील को खारिज कर दिया था। फिर उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की जिसने उसकी मौत की सजा बरकरार रखी। वह इस समय नुसाकाबंगन पासिर पुतिह, सिलाकाप में हिरासत में है। (यूएनएस)

बेरोजगारी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली।  विपक्षी दल के सदस्यों ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जनता दल यू के शरद यादव ने शून्यकाल के
दौरान देश में बेरोजगारी की समस्या को उठाते हुए कहा कि अब यह विकट समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2०14 में वादा किया था कि देश में दो करोड लोगों को हर वर्ष रोजगार दिया जायेगा। इस वादे को यदि पूरा किया जाये तो देश निश्चित रूप से आगे बढ़ सकता है। यादव ने कहा कि अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण करने वाले लोगों को तो रोजगार के अवसर मिल भी जाते है लेकिन अन्य भारतीय भाषाओं में अध्ययन करने वालों को यह अवसर नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र में 2०11 में नौ लाख लोगों को रोजगार मिलता था। जबकि 2०13 में यह संख्या घटकर 4.19 लाख हो गई। 2०15 तक तो यह संख्या घटकर तीन लाख के आस पास आ गयी। कांग्रेस के आनंद शर्मा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने भी बेरोजगारी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि रोजगार पाने योग्य लोगों में से केवल एक प्रतिशत को ही यह अवसर मिल पाता है। उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा पीढ़ी हताश है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में विकास और विश्वास का माहौल बना है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों में हताशा और निराशा है तो उसका इलाज नहीं कर सकते। इसके बाद कांग्रेस, जनता दल यू और समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी करने लगे। वे दो करोड़ लोगों के रोजगार का वादा पूरा करो का नारा लगा रहे थे। कांग्रेस के सदस्यों ने नकवी के बयान का कड़ा विरोध किया जिस पर उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि मंत्री के बयान में यदि कोई असंसदीय शब्द होगा उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जायेगा। बाद में नकवी ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में कहा था कि देश हताश और निराश नहीं हो सकता। इसके बाद भी सदस्यों का हंगामा जारी रहा तो 1135 बजे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व शून्यकाल के दौरान ही माकपा के के.के. रागेश ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक उद्योगपतियों को उदारता से श्रण उपलब्ध करा रहा है जबकि छात्रों को श्रण देने में अनाकानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक ने श्रण नहीं लौटने वाले छात्रों को अपने बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा वातावरण बनाना चाहिए छात्र शिक्षा के बाद बैंकों को रिण वापस कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को पैसा कमाने की मशीन बना दिया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ने बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा उठाया और कहा कि बैंकों के निजीकरण के विरोध में 1० लाख कर्मचारी हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि श्रण लेने के बाद उसकी वापसी नहीं करने वालें के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कुरियन ने कहा कि राजा ने इस मामले को लेकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया गया है जिसे अस्वीकार कर दिया गया है। (यूएनएस)

हत्या कर सिर ले जाने वालों को फांसी की सजा

मैनपुरी। वर्ष 2003 में हुए सुरेंद्र हत्याकांड के दो आरोपियों को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। उन पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने उनके कृत्य को जघन्यतम अपराध माना। हत्यारे सिर भी
काटकर ले गए थे। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने कटा हुआ सिर बरामद किया था। मामला कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन का है। 25 नवंबर 2003 को ग्रामवासी सत्यपाल सिंह पुत्र शिवदयाल सिंह ने कुरावली थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि वो अपने भाई सुरेंद्र और चाचा के साथ प्रधान के घर लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव के भंवर सिंह, जबर सिंह पुत्रगण नौबत सिंह तथा संजू बघेल पुत्र रामशंकर ने घेर लिया। रंजिश में आरोपियों ने हंसिया और कुल्हाड़ी से सुरेंद्र की गर्दन काट दी सत्यपाल व उसके चाचा को हत्या की धमकी देकर भगा दिया। हत्या के बाद आरोपी सुरेंद्र का सिर काटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। गैंगस्टर कोर्ट संख्या-5 के न्यायाधीश बच्चू सिंह ने संजू बघेल और भंवर सिंह को फांसी की सजा सुना दी। तीसरे आरोपी जबर सिंह की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी। फांसी की सजा सुनते ही दोनों आरोपी न्यायालय में रो पड़े। मामले में जिरह शासकीय अधिवक्ता प्रेमचंद्र निगम द्वारा की गई। किशोरी को आगरा ले जाकर होटल में दुष्कर्म करने के आरोप में एक सेवानिवृत फौजी को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। थाना बागवाला में 24 मार्च 2015 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी सोलह वर्षीय पुत्री को गांव का ही सेवानिवृत फौजी रघुवीर निवासी जलालपुर नई बाइक का पूजन कराने के बहाने उसे आगरा ले गया था। जहां उसकी बेटी के साथ आरोपी ने एक होटल में दुष्कर्म किया था। दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटना के साक्ष्य एवं गवाह कोर्ट में पेश किए थे। गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। (यूएनएस)

श्रमजीवी विस्फोट में एक बांग्लादेशी दोषी करार, दूसरे पर 2 को फैसला

जौनपुर । जौनपुर के सिंगरामऊ स्टेशन के पास हरपालगंज रेलवे क्रासिंग पर 28 जुलाई 2005 को हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड में आरोपी रोनी उर्फ आलमगीर को स्थानीय कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया।
सजा पर फैसला शनिवार को होगा। दूसरे आरोपित ओबेदुर्रहमान पर 2 अगस्त को फैसला होगा। इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी और पांच दर्जन के लगभग लोग घायल हुए थे। पिछले 11 वर्षों से चल रही सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव ने फैसला सुनाया है। रोनी उर्फ आलमगीर और ओबेदुर्रहमान दोनों बांग्लादेश के निवासी हैं। जनरल बोगी में हुए विस्फोट के मामले में ट्रेन के गार्ड जफर अली ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। (यूएनएस)

मजीठिया में हिम्मत है तो मुझे करें गिरफ्तार: केजरीवाल

अमृतसर। पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के मानहानि केस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह और आशीष खेतान आज अमृतसर कोर्ट
में पेश हुए. इस मामले में केजरीवाल और संजय सिंह को अग्रिम जमानत मिल गई है. इस संबंध में वकील एचएस फुल्का ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह को 40,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई है और 15 अक्टूबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. कोर्ट में पेशी के पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी. दरअसल केजरीवाल ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा कि मजीठिया में हिम्मत है तो 6 महीने में मुझे गिरफ्तार करके दिखा दें, नहीं तो 6 महीने बाद मैं मजीठिया को गिरफ्तार करके दिखाउंगा. उन्होंने मजीठिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मजीठिया नशे के धंधे में लिप्त हैं. तो उसने मुझ पर मानहानि का केस कर दिया. ऐसा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि मजीठिया नशे का कारोबार करता है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने मेरे ऊपर झूठा केस कर दिया तो आम आदमी का यहां क्या हाल होता होगा. गौरतलब है कि मजीठिया की ओर से दायर किए गए केस में माफी न मांगने पर आप नेताओं की गिरफ्तारी की जा सकती है. इससे पहले 18 जुलाई को अमृतसर की एक निचली अदालत ने मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ अन्य नेताओं के नाम समन जारी किया था। (यूएनएस)

शराबबंदी के बाद वित्तीय संकट में बिहार सरकार: मोदी

पटना। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार वित्तीय संकट के दौर में है. शिक्षकों को वेतन नहीं देने के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र तो एक बहाना है.
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के 50 हजार शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के दो लाख शिक्षकों को तीन से चार माह तक का तक का वेतन नहीं मिला है. यह शराबबंदी के कारण तीन हजार करोड़ रुपये की हुई कमी के कारण हो रहा है. वे विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि सरकार को सदन की अवधि को बढ़ाना चाहिए. इस बार की मानसून सत्र को अब तक का सबसे छोटा सत्र है. उन्हेांने कहा कि अब तक कम से कम छह दिन का सत्र हुआ है. इस बार तो पांच दिन का कर दिया गया है. पहले सदन की सोमवार से शुक्रवार तक चलता था. इस बार शुक्रवार को सदन में महत्वपूर्ण सवाल उठाने से वंचित रह जायेगा. उन्होंने कहा कि विप तो शिक्षा का सदन है. इस बार यहां शिक्षा से संबंधित एक भी सवाल नहीं उठाया जा सकेगा. इसमें टॉपर्स घोटाला जैसे मुद्दों को उठाना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि कम समय में भी जनता के मुद्दों को उठाने की कोशिश की जायेगी. मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत और बचाव के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. फसल बीमा के लिए अब तक एजेंसी का चयन नहीं किया गया है. ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए सदन की अवधि को बढ़ाना चाहिए.उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अलग-अलग चुनाव मैदान में है. जहां नीतीश कुमार यूपी में मुलायम सिंह यादव का विरोध कर रहे हैं वहीं लालू प्रसाद मुलायम सिंह के साथ मजबूती से खड़े हैं. मोदी ने कहा कि इसका असर बिहार में महागंठबंधन के संबंध पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार मुलायम सिंह के विरोध में हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां शराबबंदी का श्रेय नीतीश कुमार लेना चाहते हैं तो लालू प्रसाद ताड़ी पर रोक नहीं लगने का श्रेय लेने में जुटे हैं. मोदी ने कहा कि वे ताड़ी पर प्रतिबंध के विरोध में है। (यूएनएस)

हाफिज सईद को चाचा कहता है आतंकी बहादुर अली

नई दिल्ली। पिछले दिनों सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर के नौगाम से गिरफ्तार आतंकी सैफुल्ला बहादुर अली पूछताछ के दौरान एक के बाद एक नया खुलासा कर रहा है. एनआइए उससे पूछताछ कर
रही है जिसमें उसने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह हाफिज सईद को चाचा बुलाता है.आतंकी बहादुर अली ने बताया कि वह पीओके में हाफिज सईद से मिल चुका है. उसे ए-3 उर्फ ड्राइवर का कोड दिया गया था. बहादुर के मुताबिक लश्कर के लोग हाफिज को चाचा कहकर संबोधित किया करते थे. अली ने एनआईए पूछताछ में बताया कि भारत में घुसपैठ करने के बाद उसके तीन साथी एनकाउंटर में मारे गए थे जिसके बाद वह सैटलाइट फोन से पाकिस्तान में वालिद नाम के एक शख्स के साथ लगातार संपर्क साधे हुए था. वालिद उसे आगे के प्लान के बारे में लगातार बता रहा था. वालिद ने उसे दो लोगों से मुलाकात करने को कहा था जिसका कोडवर्ड डॉक्टर और नर्स कोडवर्ड था. इस कोडवर्ड का अर्थ एक पुरुष और एक महिला ऑपरेटिव्स से था. अली ने कहा कि हमसे कश्मीर में निर्दोष लोगों को मारने को कहा गया था.आपको बता दें कि उसने गुरुवार को कबूल कर लिया है कि वह लश्कर का आतंकी है. गुरुवार को एनआइए पूछताछ के लिए उसे दिल्ली लेकर आयी, जहां उसने कई अहम खुलासे किये. बताया जाता है कि पूछताछ में बहादुर अली ने साफ शब्दों में कहा कि वह सीमा पार से आया है और लाहौर का रहने वाला है. उसने अपनी उम्र 21 साल बतायी है. अली ने बताया कि उसने लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग ली है. उसे भारत में स्पेशल मिशन पर भेजा गया है.सुरक्षा बलों ने अली को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से तीन एके-47, दो पिस्टल और 23000 रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गयी थी. अली को मुठभेड़ में जिंदा पकड़ा गया था, जबकि उसके चार साथी मारे गये थे. एनआइए की पूछताछ में उसने बताया कि पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में बड़ी संख्या में आतंकी तैयार हो रहे हैं. अली ने बताया कि वह तथा मुठभेड़ में मारे गये उसके साथी आत्मघाती हमले की तैयारी में थे. इसके अलावा अली को कश्मीर घाटी में बुरहान वानी की तरह नये पोस्टर बॉय तैयार करने की जिम्मेदारी भी दी गयी थी. अली की स्वीकारोक्ति के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, इसके स्पष्ट सबूत भी मिल चुके हैं। (यूएनएस)

बिहार के बक्सर से दयाशंकर सिंह गिरफ्तार

बक्सर। बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गौर हो कि मायावती पर टिप्पणी करने के
बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दयाशंकर की गिरफ्तारी की पुष्टि बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा ने भी की है. उन्हें यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. बक्सर का इलाक यूपी के बलिया से सटा है जहां से दयाशंकर ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि दयाशंकर सिंह बीते दिनों झारखंड के देवघर में देखे गये थे. इससे पहले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी. लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजिल सैनी ने बताया था कि दो-तीन दिन में पुलिस अदालत से दयाशंकर के खिलाफ कुर्की का आदेश हासिल कर लेगी. कुर्की के आदेश जारी होने पर दयाशंकर की मुश्किलें बढ़ने की संभावना थी. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इस मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बसपा नेता नसीमुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। (यूएनएस)

फिर सुलगने लगी कच्ची शराब की भट्टियां

लखनऊ। माल पुलिस की मिली भगत के चलते कच्ची शराब के कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गये है। जिससे एक बार फिर से माल थाना क्षेत्र के गांवो कच्ची शराब की भट्टियां सुलगने लगी है। जहरीली शराब का
सौदा पुलिस सुविधा शुल्क लेकर करा रही है। वहीं आबकारी विभाग भी खाना पूर्ति कर अपनी पीठ को थपथपा रहा है। माल इलाके में फिर से जहरीली शराब के कारोबारी अपने व्यवसाय में पूरी तरह संलिप्त देखे जा सकते हैं। पुलिस को सुविधा शुल्क देकर यह व्यवसाय फिर से फलने फूलने लगा है। क्षेत्र के रामनगर, गहदों, कैथनखेड़ा, केड़ौरा, सुर्तीखेड़ा, आभाखेड़ा, कल्याणपुर, माल, गौरैया, नौबस्ता, नबीपनाह, बाजार गांॅव, बीरपुर, जगदीशपुर, थावर, हसनापुर, अमृतखेड़ा आदि दर्जनों गांॅव सहित जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है। देखा जाये तो पुलिस के नाक के नीचे थाने से 100 मीटर की दूरी पर कच्ची शराब की दर्जनों भट्टियां आज भी धड़ल्ले से धधक रही हैं। पुलिस अभी तक इन कारोबारियों पर अंकुश नहीं लगा सकी। जबकि देखा जाये तो जहरीली शराब से हादसा होने पर आबकारी विभाग भी अपनी पीठ थपथपाने के लिए गांॅव पहंॅुच जाते हैं। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी आबकारी विभाग क्षेत्र में नहीं दिखायी पड़ते हैं। जहरीली शराब को और जहरीली करने के लिए कारोबारी कई तरह के कैमिकल जैसे यूरिया, नीम, ईष्ट, दुधारू पशुओं को लगाने वाले इंजेक्शन आदि कई जहरीले पदार्थों का मिश्रण करते हैं। बीती 11 जनवरी को मलिहाबाद के दतली गांव में 52 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने के बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा। (यूएनएस)

काकोरी में चाकू से गोदकर रिक्शा चालक की हत्या

लखनऊ। काकोरी थानाक्षेत्र में त्रिपाल बांधने को लेकर दंबग पड़ोसी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रिक्शा चालक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बीच बचाव करने आए चालक के बहनोई पर दंबग ने चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में रिक्शाचालक ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके बहनोई का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। काकोरी संवाददाता के अनुसार मूलरूप से गोपामऊ पिहानी हरदोई निवासी गुफरान(30)शाहपुर बमरौली काकोरी में झोपड-पट्टड्ढी डालकर रह रहा था। वह रिक्शा चलाकर अपनी मां हसीना, पत्नी शिबा और 4 वर्षीय बेटी गुलबशा व छह माह के बेटे हसन का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की शाम उसकी मां हसीना रोटी बनाने के लिए आंटा गूंथ रही थी। उसने गुफरान से कहा कि बरसात का मौसम है और त्रिपाल कोई उठा ले गया। इतने में गुफरान पड़ोसी सुरेन्द्र यादव के घर त्रिपाल मांगने के लिए पहुंच गया। उसने कहा कि त्रिपाल दे दीजिए उसे बरसात से बचने के लिए बांधना है। इतने में दबंग दूध व्यवसायी सुरेन्द्र यादव आग बबूला हो गया और उसने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। उसके साथ उसकी पत्नी भी निकल आई। रिक्शा चालक गुफरान जान बचाने के लिए इधर उधर भागने और चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर गुफरान का बहनोई सानू से बचाने के लिए आया तो दबंग ने उसे भी चाकू से गोद डाला। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। शोरगुल सुनकर उसकी मां हसीना व पत्नी शिबा भी दौड़ी, तब तक दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल अवस्था में अस्पताल लाने लगे। उसी समय गुफरान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि घायल सानू को ट्रामा सेंटर लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपी की तलाश कर रही है। (यूएनएस)

आशा कार्यकत्रियों ने किया चक्काजाम, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

मछलीशहर, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। हौसला पोषण योजना प्रशिक्षण में भाग लेने आयी आशा कार्यकत्रियों ने अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय के सामने मछलीशहर-जंघई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारंे लग गयीं। घण्टे भर बाद पहुंचे कोतवाल ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। 
जौनपुर के मछलीशहर में जंघई मार्ग पर जाम लगायीं आशा
कार्यकत्रियांे को समझाते कोतवाल। छाया-तेजस टूडे
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर हौसला पोषण योजना के बारे में जानकारी देने हेतु ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी व सीडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में बुलायी गयी। आशा कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि दूर-दराज गांवों से आयीं महिलाओं को बैठक में काफी देर तक खड़ा रखने के बाद गंदा खुला बिस्किट थमा कर घर जाने को कह दिया गया। इतना ही नहीं, इस योजना का विशेष अंग होने के बाद भी उनके प्रति उपेक्षात्मक व्यवहार किया गया।
इससे नाराज कार्यकत्रियों ने नारेबाजी करते हुये खण्ड विकास कार्यालय के सामने जंघई मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी होने पर पहुंचे कोतवाल ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। वहीं इस बाबत सीडीपीओ मुन्नी देवी का कहना है कि उपेक्षा का आरोप गलत है। जिस खुले बिस्किट को लेकर वे प्रदर्शन कर रही थीं, उसका कोई बजट नहीं था। मैंने मानवता के कारण अपनी तरफ से व्यवस्था कराया था। चक्काजाम करने वालों में सुधा गिरी,  निशा, गायत्री तिवार, मंजू सिंह, गीता यादव, उर्मिला, संगीता पाल, शर्मिला, रेनू सिंह, शकुंतला सहित तमाम कार्यकत्रियां प्रमुख रहीं।

राजनाथ की हत्या के पीछे अब भी बना हुआ है रहस्य!

हत्यारे कौन थे और क्यों इतनी निर्दयता से हत्या की?
आर.एस. यादव
केराकत, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। स्थानीय कोतवाली से महज एक किमी दूर स्थित मड़इया सरायबीरू गांव में बीते बुधवार की रात्रि मड़हे में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियारों से गला काटकर निर्दयतापूर्वक हत्या करने की घटना के 48 घण्टे बाद भी गांव में भय व दहशत का वातावरण बना हुआ है। स्वभाव से अत्यन्त मृदुल राजनाथ की हत्या से गांव ही नहीं, लोगबाग भी काफी दुखी और भौंचक हैं कि आखिर उनकी इतनी बेरहमी से किसने और क्यों हत्या की? हत्या के पीछे आखिर वह कौन सा गम्भीर रहस्य छिपा है जिसके चलते राजनाथ की निर्दयतापूर्वक हत्या की गयी।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों के करूण-क्रंदन से राह गुजर रहे हर कदम जहां रूक जा रहे हैं, वहीं परिचितों की आंखों से भी आंसू की धारा नहीं रूक रही है। हत्यारों ने राजनाथ की हत्या की और यदि की तो उनसे क्या दुश्मनी थी? जबकि परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से पूरे गांव में भय व दहशत के साथ किसी अनहोनी की आशंका भरा खौफ का मंजर छाया हुआ है। शाम ढलने व अंधेरा होने के साथ ही लोगों के घरों के दरवाजे बंद हो जा रहे हैं।
राजनाथ की हत्या जहां एक अबूझ पहेली बनी हुई है, वहीं हत्याकाण्ड को लेकर गम्भीर यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है कि आखिर राजनाथ की हत्या इतनी निर्दयतापूर्वक हत्यारों ने क्यों की? उनकी हत्या के पीछे वह कौन सा रहस्या छिपा हुआ है जिसके चलते देखने में निहायत सीधे-साधे राजनाथ की हत्या की गयी। कुल मिलाकर यह गम्भीर प्रकरण निष्पक्ष जांच का विषय बना हुआ है।

तथाकथित धर्म के ठेकेदारों की देवस्थल पर पड़ी कुदृष्टि

हिन्दू-मुस्लिम धर्म से जुड़ी कुटी पर अवैध कब्जे का आरोप
केराकत, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नरहन गांव में स्थित हजरत इस्माइल शाह बाबा की कुटी के मैदान को कुछ तथाकथित धर्म के ठेकेदारों द्वारा अवैध ढंग से जुताई किया जा रहा है। इसको देखकर कहा जा रहा है कि यह कब्जा करने के साथ पर्दे के पीछे से कश्मीर जैसे हालात पैदा करने की साजिश तो नहीं की जा रही है।
मालूम हो कि उक्त मैदान पर मायावती सरकार के काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की चुनावी सभा के साथ बच्चों द्वारा खेलकूद आदि का आयोजन किया जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार धर्म की आड़ में उक्त ठेकेदारों द्वारा धीरे-धीरे कब्जा करने की साजिश जारी है। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर अवस्थित मजार व कुटी के मैदान से लेकर सती माता की प्राचीन चबूतरा भी है जहां हिन्दू धर्म के लोग प्रतिदिन पूजन-अर्चन करते हैं।
गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक इस स्थान पर भी कब्जा करने और विवाद उत्पन्न करने के अलावा पूर्व में पेड़ लगाकर हड़पने की एक धर्म के स्वयं-भू ठेकेदार द्वारा साजिश किया गया लेकिन जबर्दस्त विरोध करके हिन्दू वर्ग के लोगों ने उनके मंसूबों को फेल कर दिया था। बताते चलें कि उक्त मैदान प्राचीन काल से ही इसी रूप में रहा है जिसे शुक्रवार को धर्म के तथाकथित एक ठेकेदार द्वारा टैªक्टर से जुताई करा दी गयी। इस घटना से हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के धर्मप्रेमियों में असंतोष व्याप्त है।
गौरतलब हो कि सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार के दिन उक्त मजार पर मन्नतें मांगने के लिये मुस्लिम वर्ग की अपेक्षा हिन्दू महिला व पुरूषों की भारी भीड़ उमड़ती है जहां निष्ठा भाव से लोग मन्नतें मांगते हैं।

केराकत में लालफीताशाही की भेंट चढ़ रहा खाद्यान्न वितरण योजना

केराकत, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। सरकार द्वारा लागू खाद्य वितरण योजना लालफीताशाही की भेंट चढ़ता नजर आने लगा है। प्रारम्भिक दौर में ही यह योजना कोटेदारों व खाद्य आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की जननी बन गयी है। जिनको योजना को ईमानदारी से लागू करने व पात्रों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वे स्वयं आंखों पर पट्टी बांधे लूट-खसोट को बढ़ावा देने में अप्रत्यक्ष रूप से लगे हों तो यह कैसे उम्मीद की जा सकती है कि पात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है।
मालूम हो कि केराकत विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा भैरोभानपुर के प्रधान बाल गोविन्द ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्रक देकर गांव के कोटेदार पर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में भारी अनियमितता किये जाने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग किया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ति निरीक्षक जांच के नाम पर औपचारिकताएं पूरी कर कोटेदार को बचाने व संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं जो शासन व प्रशासन की मंशा व जनहित के विरूद्ध है। प्रधान ने निष्पक्ष जांच व कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही न होने पर इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित उत्तर प्रदेश शासन से करने की चेतावनी दिया है।

पांच बच्चों की मां नाबालिग युवक के साथ फरार

मछलीशहर, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। स्थनीय कोतवाली थाना क्षेत्र के अमारा गांव निवासी 5 बच्चों की एक औरत पड़ोस के ही एक लड़के के साथ भाग गयी। उक्त युवक अरविन्द चौहान 17 वर्ष है जो 3 दिन से फरार है।
आरोपी अरविन्द के माता-पिता का कहना है कि उसके बेटे को बहला-फुसलाकर वही औरत ले गयी है। चर्चा है कि उक्त महिला का अरविन्द का बहुत दिनों से चक्कर चल रहा था।

दबंगों के आगे लाचार हैै परिवहन विभाग

प्राइवेट वाहन स्वामियों के दबाव में थम जा रही रोडवेज बस की चाल
केराकत, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई।एक ओर जहां प्रदेश की सभी सड़कों पर परिवहन विभाग की बसों को दौड़ाने के साथ यात्रियों को सुलभ यात्रा का लाभ देने की कवायद में प्रदेश सरकार लगी हुई, है वहीं दूसरी ओर दबंग प्राइवेट डग्गामार वाहनों के मालिक व चालक रोडवेज की बसों को चलने नहीं दे रहे हैं जिससे राजस्व को चपत तो लग ही रहा है। साथ ही आमजन को सरकारी बस सेवा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही मामला केराकत-वाराणसी वाया खुज्झी मोढ़ के बीच चलने वाली सिटी बस सेवा का है जिसे पिछले दिनों से बंद कर दिया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है जिनके पास एमएसटी है। बताते चलें कि वर्षों से आवागमन की सुविधा से वंचित चल रहे केराकत क्षेत्र के लोगों की मांग पर विचार करते हुये वाराणसी कैण्ट डिपो से एक सिटी बस का परिचालन किया जा रहा था जो कैण्ट से चोलापुर, दानगंज, चंदवक वाया खुज्झी होते हुये केराकत तक चल रही थी। यह बस दिन दो दिन वाराणसी केराकत-वाराणसी के बीच में लगाया करती थी। रात्रि में इस बस का हाल्ट केराकत में होता था। सुबह यही बस 6 बजे वाराणसी के लिये रवाना हुआ करती थी जिससे वाराणसी जाने वाले लोगों को काफी सुगमता हो गयी थी। व्यापारी, छात्र, अधिवक्ता सहित मेहनतकश लोगों से लेकर दूधिया आदि भी इस बस की सेवा लेने लगे थे। चूंकि इस बस के चालक व परिचालक दोनों ही क्षेत्रीय थे। इससे इस बस के परिचालन से यात्रियों के साथ विभाग को भी भरपूर आय होने लगी थी। बताया जाता है कि केराकत-वाराणसी मार्ग पर एक प्रकार से अपना दबदबा बनाये हुये वाहन चालकों व मालिकों ने एक विधायक के लेटर पैड का उपयोग करते हुये बस चालक पर मनगढंत आरोप लगाते हुये उसकी शिकायत करने के साथ अपने मंसूबों को अमली जामा पहनाने हेतु बस के परिचालन में अवरोध उत्पन्न करने का काम किया। परिणाम यह रहा कि विभाग ने भी आंख मंूद करके सत्ताधारी विधायक के पत्र को संज्ञान में लेते हुये कार्यवाही कर तो दिया लेकिन जरा भी उन यात्रियों के बारे में सोचने की जहमत नहीं उठायी जिन्हें सुबह वाराणसी आने के लिये यह बस लाभप्रद साबित हो रही थी। इतना ही नहीं, एमएसटी धारक यात्रियों के बारे में भी नहीं सोचा गया कि अब उनका क्या होगा। बताते चलें कि एक बस केराकत से थानागद्दी वाया सिंधौरा होते हुये वाराणसी के लिये चलती है लेकिन इस बस का कोई समय न होने से यात्रियों को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। यात्रियों का कहना है कि केराकत से चंदवक वाराणसी तक चलने वाली बस का समय ठीक चल रहा था। सबसे ज्यादा सुविधा सुबह के समय वाराणसी जाने व आने में होती थी लेकिन विभाग ने बिना कुछ सोचे-समझे कार्यवाही करके यात्रियों के हितों की अनदेखी करने का काम किया है। यात्रियों में उक्त विधायक के प्रति भी इस बात को लेकर आक्रोश है कि उन्होंने बिना किसी जांच-पड़ताल के कैसे पत्र लिख दिया? क्या उन्हें सरकारी राजस्व व यात्रियों के हितों से ज्यादा प्राइवेट वाहन मालिकों व चालकों का हित प्रसंद है? क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि बस का यथावत परिचालन शुचारू रूप से पुनः प्रारम्भ नहीं किया गया तो वह सम्पूर्ण मामले की जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के साथ आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे।

डग्गामार वाहनों पर प्रशासन का नहीं है कोई जोर
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। केराकत-वाराणसी मार्ग पर चलने वाले प्राइवेट डग्गामार वाहनों पर राज्य सड़क परिवहन विभाग और जिला प्रशासन का कोई जोर नहीं है। अलबत्ता इतना देखने में जरूर आता है कि डग्गामार वाहनों के संचालक सरकारी बस के परिचालन में बाधा खड़े कर दिये करते हैं। मसलन सरकारी बसों को सवारी न उठाने से लेकर मारपीट करने तक में भी पीछे नहीं रहते हैं।

समीक्षा बैठक में दर्जनों अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश

सीडीओ ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर की शिकायतों पर दी चेतावनी
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बीती रात कलेक्टेªट सभागार में शिकायतों के निस्तारण समय से न करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान पता चला कि राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री की आनलाइन 163 शिकायतों में से 48 निस्तारित व 115 अवशेष, मुख्यमंत्री संदर्भ आनलाइन 76 शिकायतों में से 17 निस्तारित व 59 अवशेष, जिलाधिकारी के यहां आनलाइन 218 शिकायतों में से 88 निस्तारित व 130 अवशेष तथा जिलाधिकारी जनसुवाई के दौरान 340 शिकायतों में से 190 निस्तारित व 150 अवशेष हैं। साथ ही विभागवार समीक्षा करते हुये 2 दिन के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल व तहसीलदार सदर केएन तिवारी की अधिक शिकायतों पर चेतावनी दिया। बैठक में अनुपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण शाखा, डीपीआरओ, पीडी, डीएफओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई, शारदा सहायक खण्ड 36, 39, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक दूरसंचार, एलडीएम, प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड, जिला जन विकलांग अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रबन्धक रेलवे, खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर, महराजगंज, मुंगराबादशाहपुर, धर्मापुर, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी स्टेट एग्रो लिमिटेड, जिला खाद्य प्रसंस्करण उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक देहात अरूण श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, आईएएस शिव शरणप्ता, ज्वाइंट मजिस्टेªट मछलीशहर सतेन्द्र्र कुमार, एसडीएम मड़ियाहूं रामकेश यादव, केराकत एस. मिश्रा, शाहगंज रामाकान्त, एसओसी आरबी सिंह, डीएसओ डा. आरके तिवारी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कौशल विकास मिशन के प्रचार वाहन को डीएम ने किया रवाना

जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलेक्टेªट परिसर से कौशल विकास मिशन के प्रयास से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में कौशल विकास मिशन
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में प्रचार वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना
करते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी। छाया- तेजस टूडे
में जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पूरी टीम को बधाई दिया। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के नोडल अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रचार वाहन कलेक्टेªट से प्रस्थान करके लाइन बाजार, सर्किट हाउस, रामदयालगंज बाजार, मड़ियाहूं में नुक्कड़ नाटक कर प्रदर्शन करेगा। वहां से वाजिदपुर तिराहा होते हुये पालिटेक्निक चौराहा, नईगंज, बदलापुर पड़ाव के आस-पास भी नुक्कड नाटक करेगा। इसके बाद जेसीज, सिपाह, पचहटियां, शाहगंज पड़ाव, धर्मापुर बाजार होते हुये सिरकोनी बाजार में कार्यक्रम करने के उपरान्त वाराणसी चला जायेगा। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजीव सिंह, कौशल विकास मिशन प्रबन्धक सर्वेश मिश्र, राजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

कांवरियों की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए डीएम को विहिप ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। सावन मास में कांवरियों द्वारा पैदल पथगमन एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिये विश्व हिन्दू परिषद ने शुक्रवार को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते
विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीगण। छाया- तेजस टूडे
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सावन मास के शुरू होते लाखों कांवरिया जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन हेतु विभिन्न राजमार्गों से होते हुये लगातार विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर जाते हैं। उनकी सुरक्षा सहित स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था समुचित होना चाहिये। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राकेश चन्द दूबे, जिला मंत्री रघुवंश यादव, अनिरूद्ध मौर्य, रंजीत यादव, शिव आसरे सिंह, आचार्य रविन्द्र द्विवेदी, शैलेष सिंह भारद्वाज, कुंवर सिंह, प्रवेश गुप्ता, कमलेश जायसवाल, प्रभाकर तिवारी, पंकज तिवारी, कमलेश अग्रहरि, संतोष सोनी, राविन श्रीवास्तव, मनीष, चन्द्रभूषण दूबे, दिनेश सिंह, लाल प्रकाश पाल, राजकुमार बिन्द, शुभम सिंह, आकाश तिवारी, नागेन्द्र सरोज, प्रेमचन्द्र सैनी, रितेश बिन्द, राज निषाद, रवि निषाद, पंकज सिंह, रामचन्द्र सेठ के अलावा तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांवरियों का विशाल जत्था बाबा धाम रवाना

स्वामी अम्बुजानन्द के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। शिव सेवा संस्थानम् के संस्थापक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज के नेतृत्व में जनपद के कांवरियों का विशाल जत्था शुक्रवार को जलाभिषेक के लिये बाबा धाम रवाना हुआ। जत्थे में शामिल
शिवभक्तों का जगह-जगह लोगांे स्वागत किया तो बोल बम व हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। इसके पहले आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित हनुमान घाट से प्रातः 8 बजे हजारों नर, नारी, बच्चे, बूढ़े, युवा शिवभक्त उपस्थित हुये जहां से निकले कांवरिये पदयात्रा करते हुये चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, मैहर देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किये जिसके बाद से पुनः ओलन्दगंज, शाही

जौनपुर से बाबा धाम के लिये रवाना होते शिव सेवा
संस्थानम्के  लोग एवं सिद्दीकपुर से बैजनाथ धाम
जाते शिवभक्त। छाया- तेजस टूडे
पुल, चहारसू, कोतवाली, सुतहट्टी होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से फरक्का एक्सप्रेस टेªन पर सवार होकर भक्त सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। आकर्षक झांकी, ढोल, ताशा के बीच निकले शिवभक्तों के जत्थे ने पूरे नगर का भ्रमण किया जहां जगह-जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर उदय सेठ, विमल सिंह, संतोष सेठ, अजय सेठ, हरेराम केसरवानी, रूप नारायण माली, विजय चौरसिया, मनीष सेठ, बाबा, टिन्कू बम, रोहन सेठ, पिण्टू, सुमित साहू, पवन शर्मा मौजूद रहे।
इसी क्रम में मां शीतला कांवरिया संघ सिद्दीकपुर के नेतृत्व में सैकड़ों भक्त बाबा धाम के लिये रवाना हुये। जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने बताया कि बाबा धाम के अलावा वे बासुकीनाथ, काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। जत्थे मतें पांचू राम निषाद, पांचू विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, लुल्लूर सिंह, जोगेन्द्र गुप्ता, रोहन, चंदन, बबलू यादव, साधु यादव, वेदांत निषाद, राना सिंह, गब्बर सिंह, दाऊ निषाद, बिरजू निषाद, सूरज निषाद, संध्या गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, निर्मला सिंह सहित अन्य शिवभक्त शामिल रहे।

विदिशा जायसवाल ने लगाया नियमित योग कक्षा

सैकड़ों महिलाओं को बताया गया योग कर गुर
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में योग गुरू अचल हरीमूर्ति की सानिध्य में योग का गुर सिखने वालों द्वारा जगह-
जौनपुर नगर के मोहल्ला नखास में आयोजित नियमित
योग कक्षा मंे महिलाओं व युवतियों को योग का गुर बतातीं
विदिशा जायसवाल। छाया- तेजस टूडे
जगह नियमित योग कक्षा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नखास में श्रीमती विदिशा जायसवाल द्वारा नियमित योग कक्षा लगाया गया जहां प्रत्येक दिन प्रातः 5 से 7 बजे तक महिलाओं, युवतियों सहित अन्य लोगों का योग का गुर बताया गया। श्रीमती जायसवाल द्वारा यह नियमित योग कक्षा 1 से 31 जुलाई तक चलाया गया जहां सूर्य नमस्कार, कपाल भाति, भस्त्रिका, अनलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन आदि प्राणायाम व योगा बताया गया। इस दौरान पतंजलि योग समिति के सह प्रान्त प्रभारी योग गुरू अचल हरिमूर्ति भी अपनी उपस्थिजि दर्ज कराकर लोगों को योग का गुश्र बताये। इस अवसर पर शीला देवी, शिपाली जायसवाल, सौम्या साहनी, मुन्ना निषाद, शालिनी जायसवाल, अंजली जायसवाल, प्रिति निषाद, रामजी, रिंकी निषाद, दीपू जायसवाल, संगीता निषाद, रीता जायसवाल, प्रियंका निषाद, रूपा निषाद, तेजस्वी, शीला निषाद, तेजवी, सुनन्दा निषाद, कमलेश कुमार, शुभांशू जायसवाल, वैभव कुमार, योगेश जायसवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

नहीं थम रहा है केन्दीय मंत्री के पुतला दहन का सिलसिला

ग्रेटर नोएडा। केन्दीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा गुर्जरों पर अभद्र टिपण्णी मामले में अपनी सफाई पेश कर उक्त रेकॉर्डिंग को फर्जी बताने के बावजूद उनके खिलाफ मोर्चा खोलने वालो में कमी नहीं
file photo
आ रही है। रोज कहीं न कहीं डॉ. महेश शर्मा का पूतला दहन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कुलेसरा के कंचन विहार कालोनी में गुर्जर समाज पर अभद्र टिपण्णी करने को लेकर केसरी गुर्जर के मनेतृत्व में पुतला फूंका गया। इस मौके पर केसरी गुर्जर ने कहा सांसद अपने अहंकार सामाजिक मर्यादा भूल गए हैं। किसी भी समाज पर टीका टिपण्णी करने का अधिकार किसी राजनेता को नहीं है। केसरी गुर्जर ने प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साहस से डॉ. महेश शर्मा को अविलंब पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा जब मायावती पर टिपण्णी करने वाले दयाशंक सिंह को पार्टी से बाहर किया जा सकता है तो गुर्जर समाज पर टिपण्णी करने वाले महेश शर्मा क्यों नहीं  भाजपा दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है सिर्फ इसलिए क्योंकि दयाशंकर सिंह एक आम डॉ. महेश शर्मा एक पूंजीपती। केसरी गुर्जर ने आरोप लगाया डॉ। महेशस शर्मा ने आज तक कुलसेशर के विकास में कोई भी कार्य नहीं किया। इस मौके पर मंथन सिंह, आजाद, गौरव कुमार, बिजेंद्र सिंह, आदेश, पंकज, अजयपाल, सौरभ, आशीष, ऋतिक, देव गुर्जर, विशम्भर शर्मा, शिवप्रकाश आजादी उपस्थित थे। (यूएनएस)

शादी नही हुई तो दोस्तों के साथ मिल किया मंगेतर का गैंगरेप

फर्रुखाबाद/बुलंदशहर। बुलंदशहर में एक मंगेतर ने अपनी होने वाली बीबी से दुश्मनी के तहत साजिश रचकर साथियों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है। तन्त्र-मंत्र के नाम पर युवती के भाई का साला उसे गंगा
किनारे श्मशान ले गया और वहां पहले से मौजूद मंगेतर समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। दहेज की मांग के चलते मंगेतर ने 7 जुलाई को होने वाली शादी तोड़ दी थी जिस पर युवती के परिवार ने दहेजलोभियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। करीब डेढ़ घंटे तक इन दरिंदो ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो को अरेस्ट कर लिया है लेकिन असली गुनाहगार अभी भी फरार है। बुलंदशहर के रामघाट इलाके की निवासी इस युवती की शादी 7 जुलाई 2016 को डिबाई के तेजवीर से होने थी, लेकिन दहेज की 2 लाख रुपए की रकम लेने के बाद तेजवीर और उसके परिवार ने अपनी मांग बढ़ा दी और गरीब परिवार की बेटी से शादी तोड़ दी। अपने रुपए वापस लेने के लिए युवती के पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया तो तेजवीर और उसका परिवार तिलमिला गया। अपनी जगहंसाई का बदला लेने के लिए तेजवीर ने युवती की भाभी के भाई ओमी के साथ मिलकर संगीन साजिश रची। युवती और उसकी बहन के तंत्र के नाम पर बहका कर ओमी उसे अनूपशहर ले आया। शाम को गंगा आरती और पूजा का बहाना देकर दोनो बहनों को रोके रखा और फिर दिन ढलते ही गंगाकिनारे श्मशान में ले जाया गया। यहां बाकी तीन आरोपी पहले मौजूद थे। सभी ने युवती के साथ दरिंदगी की और उसकी अस्मत लूट ली। पुलिस ने युवती की तहरीर पर चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त से इस मामले का मुख्य आरोपी तेजवीर और ओमी अभी दूर है। ओमी बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली की वांछित अपराधी है और पुलिस को उसे काफी लंबे वक्त से तलाश है। ओमी की ये असलियत भी पीड़ित परिवार की जानकारी में नही थी। (यूएनएस)

एसबीआई की हड़ताल से 75 करोड़ का कारोबार प्रभावित

फर्रुखाबाद। स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एशोसिएशन एवं अधिकारी संगठनो के द्वारा यूघ्फकीयू के आवाहन पर बैक कर्मियों ने एक दिन की हड़ताल कर प्रदर्शन किया। जिससे बैंको का लगभग 75 करोंड का बैंकिग
कारोबार ठप्प रहा।नगर के रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक में एकत्रित हुये बैंक कर्मियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। समाथोधन गृह ना लग पाने से लगभग 50 करोड़ का आदान-प्रदान नही हो सका। इसके साथ ही साथ सभी राष्ट्रीय कृत बैंको के हड़ताल में शामिल होने से 25 करोड़ से अधिक का अन्य करोबार भी प्रभावित हुआ। हड़ताली कर्मियों को सम्बोधित करते हुये स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एशोसिएशन कानपुर क्षेत्र के सहायक महामंत्री विजय अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार बैंक विरोधी बैंकिंग सुधारो को लागू करना चाहती है। सरकार बैंको को निजीकरण की तरफ धकेलना चाहती है। यूएफबीयू इसका विरोध करता है। बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बैंक आफ बडौदा के अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बैंको को अपने हथियार के रूप में प्रयोग करना चाहती है। एसबीआई मोहम्मदबाद के मुकेश गुप्ता कहा कि सरकार निजीकरण की दिशा में तेजी के साथ बढ़ रही है। इस दौरान राम चन्द्र वर्मा, राम महेश कुशवाह, विजय वर्मा, नितिन सिंह, मनोज कपूर, रामबरन दुबे, रमेश चन्द्र रावत आदि लोग मौजूद रहे।

राज्य सरकार ने मुसलमानों को सिर्फ धोखा दिया है

लखनऊ। राज्य समाजवादी सरकार की विफलताओं और सरकार की मुस्लिम दुश्मनी पर लोगों को आगाह करते हुए मौलाना कलबे जवाद नकवी ने कहा कि जिस सरकार को मुसलमानों का सबसे बड़ा हमदर्द माना
जाता है वह दरअसल मुसलमानों की सख्त दुश्मन है। इस सरकार ने केवल मुसलमानों को धोखा दिया है।इस अवसर पर मौलाना ने कहा कि अभी सहारनपुर से कुछ सून्नी भाई हमारे पास आए थे। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सहारनपुर की मस्जिद अससकरी में कुछ दगंााई तत्वों ने कब्जा करने की कोशिश की थी। जब उन्हें मस्जिद पर कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने ने तलवारों और तिरशोलों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जिसमें 3 मुस्लिम युवाओं की हत्या कर दी गयी थी मगर राज्य सरकार के इशारे पर अपराधियों के बजाय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ही गिरफ्तार किया गया और उन्हें डराया गया। मौलाना ने कहा एसी ढेरों घटनायें हैं जहां राज्य सरकार ने मुसलमानों के साथ धोका किया है और जियादती की है। यह सरकार मुसलमानों की हमदर्द नहीं बल्कि मुस्लिम दुश्मन है। अब जनता को फसला करना है कि आगामी चुनाव में किस सरकार का समर्थन किया जाये। इस सरकार में केवल भ्रष्टाचार और अराजकता का राज है। हर चुनाव में मुसलमानों के वोट निर्णायक हैसियत रखते हैं तो इस का चुनाव में भी मुसलमानों को तय करना है कि ऐसी पार्टी का समर्थन किया जाये जो मुस्लिम दोस्ती का नकाब ओढक़र मुस्लिम दुश्मनी की भूमिका ना निभाती हो।

Thursday 28 July 2016

दिव्यांग के मकान पर हिस्ट्रीशीटर को कब्जा दिलाना चाहते हैं एनटी साहब!

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिवपुर का है यह प्रकरण
न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी पीड़ित को किया जा रहा परेशान
वाराणसी (सं.) 28 जुलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नायब तहसीलदार साहब दबंग लगते हैं, क्योंकि आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह न न्यायालय के आदेश को मानते हैं और न ही पुलिस विभाग सहित अपने उच्चाधिकारी के आदेश को। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी वह दबंगई पर उतर आये हैं। यही कारण है कि चर्चाओं केअनुसार एक हिस्ट्रीशीटर से मोटी रकम लेने के बाद कब्जा करने का आदेश दे दिये।
मामला जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र का है जहां के दिव्यांग राजू जायसवाल पुत्र घनश्याम जायसवाल के अनुसार उसका मकान नम्बर 30/74 है। उस मकान को 1992 में एक महिला ने धोखे से रजिस्ट्री करवा ली जिसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो वह तत्काल फर्जी रजिस्ट्री को कैंसिल कराने के लिये मुकदमा कर दिया। इसी बीच उस महिला के पति ने आपत्ति लगा दिया जो 1993 से आज तक मकान पर कई बार कब्जा भी लेना चाहा लेकिन ले नहीं पाया। मकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
बता दें कि उक्त महिला का पति हिस्ट्रीशीटर है जो थाने के हर थानाध्यक्ष से मिलता रहता है। इसी बीच एक थानेदार से बात न बनने पर वह उपजिलाधिकारी के पास गया जहां भी उसे कोई राहत नहीं मिली। चर्चाओं की मानें तो वह नायब तहसीलदार को मोटी रकम का लालच देकर आदेश करवा लिया। इतना ही नहीं, साहब बीते 27 जुलाई को पुलिस बल के साथ कब्जा भी करवाने चले आये लेकिन स्थानीय लोगों सहित परिवार का विरोध देखकर वह भी असफल हो गयी लेकिन लगातार परिवार को धमकी दिया जा रहा है।
अब नायब तहसीलदार शिवपुर ने न्यायालय के स्टे व मुकदमा विचाराधीन होने के बातत कब्जा दिलाने के प्रयास में लगे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर पीड़ित भी अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते फिर रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी नायब तहसीलदार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

दिव्यांग को सताने वाला है हिस्ट्रीशीटर
वाराणसी (सं.) 28 जुलाई। दिव्यांग राजू जायसवाल का कहना कि उसे परेशान करने वाला शोभा जायसवाल का पति अर्जुन जयसवाल शिवपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसको शिवपुर पुलिस अवैध नकली शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इतना ही नहीं, हीरोइन की सप्लाई करने, फर्जी औषधि बनाने, नशीला पाउडर बनाने के आरोप में जेल भी भेजा जा चुका है। कई अवैध कार्यों में संलिप्तता होने के चलते 7 लाख रूपये अवैध नशीले माल के साथ वह गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं, इसके अलावा और भी कई मामलों में वांछित उक्त व्यक्ति फर्जी रजिस्ट्री करवाया है। उसको सन् 1993 से कब्जा करना चाहा लेकिन आज तक उसको कब्जा नहीं मिल पाया है।
साभार— तेजस टूडे

घटनाओं के ग्राफ बढ़ने से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लगने लगा प्रश्नचिन्ह

केराकत, जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। स्थानीय क्षेत्र में तेजी के साथ लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से जहां पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है, वहीं ताबड़तोड़ हो रही अपराध की घटनाओं से एक बार फिर केराकत कोतवाली गरमा उठी।
केराकत के नये कोतवाल अनूप शुक्ला एवं नवागत आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना को कार्यभार ग्रहण करते ही इस घटना ने जनपद पुलिस को चुनौती दे दिया है। यहां पर ‘सिर मुड़ाते ही ओले पड़े’ वाली कहावत भी सटीक बैठ रही है।
घटना के बाद आज सुबह आरक्षी अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही विभाग का खोजी कुत्ता भी पहुंचा लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी रहस्य को उजागर करने की बजाय घटनास्थल सहित आस-पास तक ही लोग सीमित नजर आये।

मड़हे में सोये अधेड़ की चाकू से मारकर निर्मम हत्या, कारण अज्ञात

केराकत, जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। केराकत कोतवाली से महज एक किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित मड़इया (सरायबीरू) गांव में बीती रात एक अधेड़ को मड़हे में सोते समय चाकू से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। आज सुबह हत्या की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जिसकी सूचना पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय राजनाथ यादव घर के बगल में स्थित अपने मड़हे में सोये थे कि बीती रात को चाकू से गला काटकर उनकी हत्या कर दी गयी। घटना के बाद मड़हे मंे बंधी आधा दर्जन बकरियों के चिल्लाने की आवाज पर घर से निकली पत्नी व पुत्रवधू चारपाई व उसके नीचे फैले खून व पति के शव को देखकर अवाक रह गयीं। उनके शोर पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये जिनकी सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। 
हत्या की जानकारी होने पर नवागत आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, नवागत क्षेत्राधिकारी केराकत प्रवीण राय, कोतवाल अनूप शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी। फिलहाल पुलिसिया जांच-पड़ताल एवं पूछताछ शुरू हो गयी है।

घटना के समय दादा के साथ लिपटा ही रहा पौत्र
केराकत, जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। मृत राजनाथ यादव के साथ उनका 6 वर्षीय पौत्र लकी भी उनके साथ सोया था लेकिन यह तो संयोग ही रहा कि घटना के दौरान वह भय के साथ अपने मृत दादा के साथ लिपटा रहा।
घटना के बाद मौके पर पहुंची दादी व मां को उसने डरते हुये बस इतना ही बताया कि दो लोगों ने चाकू से दादा को मारा। हत्यारों ने उसके साथ जाने क्या समझकर कुछ नहीं किया।

शहरी बेरोजगार के स्थायी आजीविका हेतु डूडा ने लिया साक्षात्कार

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डी.ए.वाई.-एन.यू.एल.एम.) के घटक स्व-रोजगार कार्यक्रम (एसईपी) के अर्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने
वाले अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु एसईपी कार्यक्रम के अर्न्तगत गठित टास्कफोर्स कमेटी की बैठक 28 जुलाई 2016 को उमाकान्त त्रिपाठी, एडीएम/परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें एम0पी0 सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, जगत नारायण सिंह सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, पुनीत कुमार शुक्ला, शाखा प्रबन्धक सिंडिकेट बैंक, ओम प्रकाश यादव, कर अधीक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी डूडा आर0पी0 यादव, सिटी मिशन मैनजर वसीम सिद्दीकी उपस्थित रहे। टास्कफोर्स कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत ऋण के लिए कुल 102 ऋण आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 02 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित करने हेतु रखे गये। लाभार्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त टास्कफोर्स कमेटी द्वारा व्यक्तिगत ऋण के लिए 61 आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 02 आवेदन पत्र बैंकोें को प्रेषित करने हेतु अनुमोदित/स्वीकृत किया गया। व्यक्तिगतण ऋण के 18 आवेदन पत्र कमेटी द्वारा निरस्त कर दिये गये। 23 लाभार्थियों द्वारा कमेटी के समक्ष उपस्थित न होने पर उनके आवेदन पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

विद्यालय परिसर में प्रबन्धक ने किया पौधरोपण

छात्र छात्राओं को बताया वृक्षों की उपयोगिता
जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के होरिल राव इण्टर कालेज कुंवरपुर में प्रबन्धक राम प्रताप सिंह ने पौधरोपण किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को वृक्षों की उपयोगिता बताते हुये पेड़ लगाने व उनकी
जौनपुर के मछलीशहर में पौधरोपण करते विद्यालय
के प्रबन्धक सहित अन्य लोग। छाया- तेजस टूडे
सुरक्षा के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिये अति उपयोगी हैं। पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु वृक्षों की अहम् भूमिका है। जब तक धरा पर वृक्ष हैं तभी तक जीवन है। वृक्ष जहां लकड़ी के लिये उपयोगी है, वहीं औषधियों का खजाना भी है। पीपल अकेले 18 प्रतिशत आक्सीजन का उत्सर्जन करता है। वृक्षों की सुरक्षा बल देते हुये कहा कि आदिकाल से ही वृक्षों का धार्मिक महत्व रहा है। इसमें देवताओं का वास भी माना गया है। सभी लोगों ने वृक्ष लगाने व सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही पीपल का वृक्ष लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम नयन सिंह, शिक्षक रवीन्द्रनाथ शर्मा, देवेन्द्र नाथ दीक्षित, धर्मचन्द्र गुप्ता, हरीश गुप्ता, राजेश कुमार, चन्द्रसेन सिंह के अलावा तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 31 अगस्त तक करें आवेदन

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों को ‘ओ‘
file photo
लेवल का कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण दिलाया जाना है जिसके लिये आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण के लिये इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है तथा आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिये। आवेदक बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृृत्ति न लेता हो। ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष होगी। इस योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ड्वैक से मान्यताप्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ‘प्रथम आगत प्रथम पावक‘ के सिद्धान्त के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण देने वाली संस्था को भेजा जायेगा और संस्था में लाभार्थियों द्वारा प्रवेश देकर प्रतिपूर्ति की धनराशि 10000 रूपये को छोड़कर शेष धनराशि जमा करने की रसीद प्रस्तुत करने पर 10000 रूपये तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे संस्था को बिना किसी विलम्ब के दी जायेगी। यदि लाभार्थी द्वारा संस्था को पूरी फीस जमा कर दी गयी है तो ऐसी स्थिति में इसकी रसीद को सम्बन्धित संस्था से सत्यापित कराने के बाद 10000 रूपये तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे लाभार्थी को उसके बचत खाते में भुगतान की जायेगी। प्रशिक्षण के उपरान्त तत्सम्बन्धी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ड्वैक द्वारा निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक जिनके माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 19884 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 25546 रूपये से अधिक न हो। निर्धारित प्रारुप पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रमाणित जाति, आय एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 31 अगस्त तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन प्रथम तल में जमा कर सकते हैं।

लखनऊ में मिला राजा बाबू

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के बहोरिकपुर का राजा बाबू उर्फ रज्जू (12 वर्ष) जो घर से भाग गया था, लखनऊ में मिल गया है। उसे मुंगराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक एहसान उल्लाह एवं आरक्षी अमित सिंह द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया गया जिसे उचित संरक्षण हेतु उसके मां-बाप को सुपुर्द किया गया।

इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकारः तुलसी राम

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। प्रदेश की सपा सरकार से जनता अब ऊब चुकी है। इस सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार आदि की घटनाएं चरम पर हैं।
बसपा की पोल खुल रही है जिसका जीता-जागता उदाहरण पार्टी के लोगों का बसपा से किनारा कसना है। उक्त बातें बदलापुर विस क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता तुलसी राम केवट ने गुरूवार को जनसम्पर्क के दौरान कही। इसके पहले उन्होंने क्षेत्र के मिरशादपुर, पट्टी दयाल, ऊदपुर गेल्हवा, ढेमा, डोमपुर, खजुरन सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क करके भाजपा के कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान उनके साथ अशोक निषाद, भारत केवट, राम मिलन सरोज, अमरनाथ यादव, अभिषेक शुक्ला, संजय सिंह, विनोद सिंह, महंथ राज के अलावा तमाम भाजपाजन उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक आज

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) के जिला महामंत्री विवेकानन्द यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने बताया कि 29 जुलाई दिन शुक्रवार को हम लोगों के मानदेय का शासनादेश जारी हो जायेगा। उस आदेश की प्रति जिला प्रशासन को भी उपलब्ध हो जायेगी। इस आदेश की तरफ सभी सम्बन्धित साथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जिला महामंत्री श्री यादव ने बताया कि संघ की कार्यवाही बैठक 29 जुलाई की शाम को सुनिश्चित की गयी है। उक्त बैठक में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है जहां प्रदेश हाईकमान के आदेश पर अगली कार्यवाही तय की जायेगी। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में सुनिश्चित की गयी है। जिला महामंत्री ने संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित लोगों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

लोजपा का दो दिवसीय धरना व क्रमिक अनशन समाप्त

जिला प्रशासन को सौंपा गया विभिन्न मांगों का ज्ञापन
जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित दो दिवसीय धरना एवं क्रमिक अनशन आज समाप्त हो गया जिसके बाद जिलाा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन
सौंपते लोजपा के कार्यकर्तागण। छाया- तेजस टूडे
धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमधन सरोज एवं संचालन नगर अध्यक्ष इस्लाम खान ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष झुल्लन अंसारी ने कहा कि जनपद के रामनगर, सिरकोनी व जलालपुर ब्लाक से 84 लोगों का आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में है परन्तु सुविधा शुल्क न देने पर उनको नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम मंे जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुये कहा कि उनके मातहत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड पात्र को न देकर अपात्रों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर देवी प्रसाद गिरि, महमूद खान, अब्दुल रसीद अंसारी, बाबू लाल, श्यामू बिन्द, उर्मिला देवी, मो. अंसार, मालती देवी, दुखरन बेनवंशी, आरती, संतोष सेठी, कमलेश अग्रहरि, मनोज सिंह, संतोष यादव, प्रदीप कुमार, राय साहब गौड़, शम्भू गौड़, आद्या बेनवंशी, मीना खातून, बुद्धन सेठ, फारूक, बिसमिल्लाह खान, मंजू सेठ, गुड्डू सेठ, मुन्ना सेठ, मौलाना अशरफ, रहीशा खातून मौजूद रहे।

दबंगों ने मारपीट कर सूमो व घरेलू सामानों को किया क्षतिग्रस्त

पीड़ितों ने एसपी के दरबार में पहुंचकर की लिखित शिकायत
जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बराई (औदर) गांव के निवासियों ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। उनको दिये गये पत्रक के अनुसार गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग असलहे से लैस होकर राम आसरे की विधवा बहन बिन्दू के घर पहुंचे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये मारे-पीटे। इतना ही नहीं, विरोध करने पर अन्य लोगों को मारा-पीटा गया। साथ ही वहां खड़ी टाटा सूमो, टीबी, लैपटाप, डीवीडी, टेप, मोबाइल आदि को क्षतिग्रस्त करते हुये पीड़ितों के पास मौजूद रूपये को छीन लिये। मामले की शिकायत थानागद्दी चौकी एवं केराकत कोतवाली पुलिस से की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हताश व निराश मन से सभी पीड़ित आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये। पीड़ितों में दीपक कुमार, दुर्गावती, प्रभावती, निशा देवी, इन्द्रावती, लालमनी, गिरजा देवी, लीलावती, शीला देवी, गुड्डी देवी, बिन्दू देवी, लाल बहादुर, राम आसरे, अरविन्द कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग हैं।

पीड़ित शिक्षकों को मिला शिक्षक एवं छात्र संगठनों का समर्थन

डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के पीड़ित शिक्षकों के साथ दिया कलेक्ट्रेट में धरना
जौनपुर। डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के शिक्षकों के निष्कासन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विद्यालय प्रबन्धक/विद्यालय प्रशासन की अपने निष्कासित शिक्षकों की मांगों पर विचार न करने के कारण एवं विगत 15-20 दिनों से शिक्षकों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी मामले पर कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण विभिन्न शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना कर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का निस्तारण करके ​उचित ​न्याय न्याय दिलाया जायेगा।
धरने का संचालन कर रहे रिजवी लर्नर्स एकेडमी के शिक्षक अनिल कुमार शुक्ल ने धरने पर बैठे शिक्षक नेताओं एवं विभिन्न संगठनों को विद्यालय में चल रहे शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक विरोधी नीतियों की जानकारी विस्तार से रखी। वहीं विद्यालय द्वारा सी.बी.एस.ई. के नियमावली का अनुपालन न करने का आरोप भी लगाया।
धरने की अध्यक्षता डा. अरूण कुमार सिंह जी, अध्यक्ष, जूनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया। अपने वक्तव्य में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र ही निष्कासित शिक्षकों को ससम्मान वापस नहीं लिया गया तो विद्यालय गेट पर ताला लगाकर आंदोलन किया जायेगा। जिसका जिम्मेदार जिला एवं विद्यालय प्रशासन होगा। शिक्षक नेता एवं पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ डा. राकेश सिंह ने कहा, अभी तो यह शुरूआत है। प्रबन्ध तंत्र एवं विद्यालय प्रशासन ने शीघ्र ही शिक्षकों की वापसी ससम्मान नहीं किया तो आंदोलन को सदन तक ले जायेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ नरसिंह बहादुर यादव, शिक्षक संघ के मण्डल मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुधाकर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता शिवेन्द्र सिंह रानू जी, तिलकधारी महाविद्यालय के प्रो. डा. जेपी सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये और रिजवी लर्नर्स में शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय का पूरजोर विरोध किया। सभी लोगों ने कहा कि पूरा कि शिक्षक समाज इन लोगों के साथ खड़ा होगा। आयोजक शिक्षक कीर्ति सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अतुल सिंह, अनुराग मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, मयंक सिंह, पुष्पेन्द्र निषाद, राहुल यादव, अलमास सिद्दीकी, मयस्सर अहमद, संजय मिश्रा, अमिता सिंह, शुभम विक्रम सिंह स​हित अभिभावक एवं छात्र भारी संख्या में मौजूद रहे।

विहिप ने चलाया सघन अभियान

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा सिरकोनी विकास खण्ड में गुरूवार को व्यापाक जनसम्पर्क करके अखण्ड भारत दिवस, स्थापना दिवस एवं बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के संदर्भ में स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा सघन अभियान चलाया गया।
आज सुबह से ही जिला संगठन मंत्री मनोज जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली क्षेत्र के रामदयालगंज, जफराबाद, सिरकोनी, अहमदपुर, कबूलपुर, नत्थनपुर, राजेपुर, सलखापुर इत्यादि गांवों में चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के बारे में बताया। साथ ही दिनांक 12 अगस्त को जम्मू से आयोजित बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के संदर्भ में स्थानीय लोगों को जानकारी दी गयी। साथ ही संगठन के 52वें वर्ष में प्रवेश पर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्थानीय आधार पर होने वाले कार्यक्रम तय किये गये।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री मनोज जी ने कहा कि पवित्र सावन मास में कांवरियों का जत्था जनपद से होते हुए विभिन्न शिवालयों एवं प्रसिद्ध स्थानों पर जल चढ़ाने जा रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए कल एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर उनको ज्ञापन देगा। कांवरियों को प्रमुख स्थानों पर स्वच्छ पेयजल ठहराव एवं जलपान की व्यवस्था एवं सुरक्षा शासन सुनिश्चित करें।
सम्पर्क करने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राकेश चन्द, प्रखण्ड अध्यक्ष अनिरूद्ध मौर्य, शैलेश सिंह भारद्वाज, आचार्य रविन्द्र, प्रवेश गुप्ता, कमलेश, शिवआसरे सिंह, मनीष, छविनाथ, अमरनाथ, पंकज, संतोष सोनी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Wednesday 27 July 2016

लोजपा ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमधन सरोज व संयोजक झुल्लन अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन
करते लोजपा के कार्यकर्ता। छाया- तेजस टूडे
प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही संचालन नगर अध्यक्ष इस्लाम खान ने किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार निरंकुश तानाशाह की तरह सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का दोहन किया जा रहा है। लोहिया आवास, राशन कार्ड आदि बनवाने के नाम पर धनउगाही किया जा रहा है जो निन्दनीय है। इसी क्रम में श्री अंसारी ने जफराबाद क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुप्रबन्धन पर आक्रोश जताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार सही ढंग से नहीं कर रहा है। कोटेदार गरीबों का अनाज खा जा रहे हैं। गैस सिलेण्डर, समाजवादी पेंशन व लोहिया आवास के नाम पर प्रधानों द्वारा 2 से ढाई हजार रूपये तक की वसूली की जा रही है। दलितों व गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। अन्त में महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर श्यामूदीन, राय साहब बिन्द, शम्भू गौड़, मो. रशीद अंसारी, अनिल राजभर, इम्तियाज अली, उर्मिजा राजभर, इस्लाम खान, महमूद खान, डा. राम विलास, कमलेश अग्रहरि, संतोष सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वाले अयूब पर जौनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खलीलाबाद के विधायक डा. अयूब के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में
जौनपुर के शहर कोतवाली में प्रदर्शन करते हिन्दू युवा
वाहिनी के कार्यकर्तागण। छाया- तेजस टूडे
मुकदमा दर्ज हो गया। यह मुकदमा हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर द्वारा बुधवार को दी गयी तहरीर दर्ज हुआ है। इस बाबत वादी श्री ठाकुर ने बताया कि इस तरीके की भाषा महंत जी जैसे लोगों के खिलाफ अशोभनीय है। यह हिन्दुत्व के सम्मान के खिलाफ है। इस तरह की हरकत को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार से डा. अयूब को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग किया। इस अवसर पर अनुज सिंह, प्रिंस जायसवाल, प्रशांत उपाध्याय, आशुतोष सिंह, विशाल सिंह, सतीश सिंह, प्रिंस, सौरभ के अलावा दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिसाइलमैन की मनायी गयी पुण्यतिथि

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। मिसाइलमैन भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को जगह-जगह मनायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जौनपुर नगर के एक विद्यालय में मिसाइलमैन की
पुण्यतिथि मनाते बच्चे सहित अन्य। छाया- तेजस टूडे
इसी क्रम में नगर के पुरानी बाजार में स्थित सेंट जेफर्स स्कूल में डा. कलाम की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक डा. अलमदार नजर ने बच्चों को मिसाइलमैन भारत रत्न डा. कलाम जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या खुशनसीब, कोआर्डिनेटर आशुतोष शर्मा, एकरार हुसैन सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

साइकिल सवार को धक्का मारकर भागे पिकप चालक ने बाइक सवार को रौंदा

जौनपुर के पकड़ी ब्लाक के पास पिकप
व बाइक की भिड़ंत के बाद का दृश्य।
छाया- तेजस टूडे
जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। जौनपुर-मछलीशहर मार्ग पर स्थित पकड़ी ब्लाक के पास बुधवार को पिकप जीप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे
उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती कराया गया। उधर दुर्घटना के बाद चालक पिकप छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 डब्ल्यू-5514 से जौनपुर से सिकरारा की तरफ जा रहा था कि उधर से तीव्र गति से आ रही पिकप नम्बर यूपी 62 एटी-5126 ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद पिकप चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी जुटे आस-पास के लोगों ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि उक्त पिकप चालक सिकरारा में एक साइकिल सवार को धक्का मारकर भाग रहा था कि पकड़ी ब्लाक के पास उसने एक और दुर्घटना को अंजाम दे दिया।

आपसी सहमति से चांद बीबी मस्जिद शाहगंज का विवाद हल

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। अजादारी कौसिंल शाहगंज इकाई की बैठक बुधवार को शाहगंज कार्यालय पर हुई जहां शाहगंज कस्बे के कोरवलिया चांद बीबी मस्जिद की भूमि पर अवैध कब्जे का विवाद जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी के संज्ञान में आते ही 24 घण्टे में आपसी सहमति से सुलझ गया। तहसील प्रशासन के सहयोग से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कोतवाल आदि की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति से मसले का हल निकल गया। इसके बाद पूर्व की स्थिति बहाल करके शिया समुदाय की नमाज अदा हुई। अध्यक्ष सै. मोहम्मद हैदर व महासचिव सै. जैगम अब्बास ने जिला व तहसील प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इमामे जुमा मौलाना महफुजूल हसन खां, जौनपुर अजादारी कौसिंल के अध्यक्ष सै. मो. हसन, कार्यकारी अध्यक्ष इसरार हुसैन एडवोकेट, महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान, अब्दुल जब्बार, मुशीर हसन, वसीर, निशान हैदर, अली शान हैदर, इंतजार, अनवर, राजू, काजू, इरफान हैदर, फिरोज, नसीम हैदर, इम्तियाज, लड्डन, मुशीर, चांद, शानू, परवेज हुसैन, दिलदार, खतीब अब्बास, शहजादे, निसार अहमद, नसीम अहमद उपस्थित रहे।

वरिष्ठ समाजसेवी डण्डा की मनी 6वीं पुण्यतिथि

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। वरिष्ठ समाजसेवी तेज बहादुर सिंह डण्डा की 6वीं पुण्यतिथि बीती रात कलेक्टेªट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित प्रकाश भवन पर मनायी गयी जहां हवन-पूजन के बाद उपस्थित लोगों ने
जौनपुर में समाजसेवी तेज बहादुर सिंह डण्डा की पुण्यतिथि
पर मौजूद गणमान्य लोग। छाया- तेजस टूडे
उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री शैलेन्द्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रघुराज प्रताप सिंह, पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, दीवानी बार के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, दुष्यंत सिंह, विनय प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत डीएफओ राजीव सिंह एवं आभार छोटे पुत्र संजय सिंह प्रबन्धक गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया ने ज्ञापित किया।

शिक्षा विभाग पर भारी पड़ रहा प्राइमरी पाठशाला का प्रधानाध्यापक

बढ़ौली नोनियान सरकारी स्कूल के बच्चों सहित अभिभावक परेशान
शिक्षा समिति का गठन करके बाहरी व्यक्ति को बनाया गया अध्यक्ष
जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। जनपद के सिकरारा क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला बढ़ौली नोनियान के प्रधानाध्यापक लगातार सुर्खियों में बनते चले जा रहे हैं। उनके द्वारा की जा रही एक से बढ़कर एक कारस्तानी से
file photo
जहां अभिभावकों में रोष व्याप्त है, वहीं शिकायत करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं जो समझ से परे है। विद्यालय में खाना बनाने वाली महिलाओं से प्रार्थना करवाने वाले प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव के बारे में तमाम की चर्चाएं हैं। उनके मनमानेपन से जहां विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, वहीं अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। उनकी मनमानी का एक उदाहरण गत दिवस तब देखने को मिला जब शिक्षा समिति के गठन पर एकत्रित अभिभावकों को वापस भेजकर विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद शिक्षकों को बुलाकर अपने ढंग से समिति का गठन किया गया। एबीआरसी अशोक राजभर की मौजूदगी में गठित समिति के अध्यक्ष के बारे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनका कोई भी बच्चा उक्त विद्यालय में नहीं पढ़ता है जबकि नियम है कि समिति का अध्यक्ष वही हो सकता है जिसके बच्चे उक्त विद्यालय में पढ़ते हों। हद तो तब हो गयी जब इसकी शिकायत मौखिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा से की गयी तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि उक्त प्रधानाध्यापक शिक्षा विभाग पर भारी पड़ रहा है। तभी तो कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही अभी तक देखने व सुनने को नहीं मिली।