Pages

Thursday 19 May 2016

विश्व रिकार्ड बनायेगा उत्तर प्रदेश

ऐतिहासिक कार्यक्रम की ब्लू प्रिंट तैयार करने जौनपुर आये मुख्य वन संरक्षक
जौनपुर। ग्रीन यूपी क्लीन यूपी योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार एक दिन में 5 करोड़ पेड़ लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने का सपना सजोये हुये है। इस रिकार्ड को बनाने के लिये विभागीय अधिकारी व कर्मचारी माथा-पच्ची करना शुरू कर दिया है। हैरत की बात यह है कि इस रिकार्ड को बनाने के लिये शासन ने कोई बजट नहीं दिया है जिसके कारण वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी मायूसी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई माह में पूरे प्रदेश में एक दिन में 5 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम तहत जौनपुर में भी एक दिन में 5 लाख पौधा लगाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इस
जौनपुर में कार्यक्रम के मद्देनजर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते
मुख्य वन संरक्षक अमर कुमार एवं बगल में बैठे विभागीय अधिकारी।
कार्यक्रम की ब्लू पिंट तैयार करने और उस पर अमली जामा पहनाने हेतु मुख्य वन संरक्षक नियोजन लखनऊ अमर कुमार गुरूवार को जौनपुर पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने तमाम दिशा निर्देश देने के साथ यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस कार्यक्रम के लिये अभी कोई अलग से बजट नहीं आया है जिसके कारण आप लोगों को अपने स्तर से ही इस योजना को पूरा करना होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी दो माह शेष है। हो सकता है कि इस बीच सरकार बजट उपलब्ध भी करा दे। मुख्य वन संरक्षक नियोजन ने यह भी बताया कि पेड़ लगाने के लिये खोदे जा रहे गड्ढे पेड़ लगाते समय उसके बाद सिंचाई करते समय की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर मुख्यालय भेजना होगा लेकिन इसका पैसा नहीं मिलेगा। मजदूरों के अलावा इस अभियान को सफल बनाने के लिये स्कूल के छात्र-छात्राओं व प्रबंधक और प्रिंसपल से सहयोग लेने की बात मुख्य वन संरक्षक नियोजन ने कही। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि जो पौधे लगाये जायेंगे, उनकी लम्बाई करीब 8 से लेकर 9 फीट तक होनी चाहिये लेकिन विभाग की नर्सरियों में मात्र एक वर्ष के पौधे ही जिनकी लम्बाई मात्र 3 फीट के आस-पास है। अगर पेड़ को खरीदना पड़ा तो उसका खर्च भी इन्ही सरकारी मुलाजिमों के कंधे पर पड़ेगा। फिलहाल क्षेत्रीय वन अधिकारी डीएन दूबे ने मुख्य वन संरक्षक नियोजन श्री कुमार को आश्वस्त किया कि यदि मुझे एक भी पैसा नहीं मिला तो भी हम अपने स्तर से इस योजना का सफल बनाने के लिये पूरी ताकत लगा देंगे। इस अवसर पर वन विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment