Pages

Friday 13 May 2016

स्वच्छ गोमती अभियान ने आयोजित की ‘जल व नदी संरक्षण’

जौनपुर। नगर से सटे लखनपुर गांव में स्थित एक विद्यालय पर स्वच्छ गोमती अभियान की ओर से ‘जल व नदी संरक्षण’ गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं, वह दिन दूर नहीं जब पूरा देश लातूर जैसी समस्या से गुजरेगा। इसी क्रम में मुख्य वक्ता शिक्षक नेता डा. राजेश सिंह के अलावा अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये पानी की महत्ता पर प्रकाश डाला। अन्त में महामंत्री विकास शर्मा ने कहा कि धरती पर 70 प्रतिशत जल है किन्तु पीने योग्य मात्र 2 प्रतिशत ही है जिसका कारण पानी का दुरूपयोग है। कार्यक्रम का संचालन अलविरा अख्तर व प्राचार्या संगीता मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अंकित सिंह, सलमान शेख, प्रिंस शाह, राजेन्द्र, संजय, बृजेश, ओंकार सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment