Pages

Friday 13 May 2016

जब डीएम ने किया दिव्यांग प्रमाण-पत्र कैम्प का निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने विकास खण्ड बक्शा में लगाये गये दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी आरपी सिंह को दिव्यांगों के बैठने, उनके प्रमाण पत्र बनवाने एवं मौके पर ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सकों सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर उपस्थित लोगों का प्रमाण-पत्र बनाकर दिया जाय। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा कुशवाहा, डा. पंकज तिवारी, डा. एससी वर्मा, डा. आरके यादव, डा. ओपी सिंह, डा. एके कन्नौजिया की टीम द्वारा प्रमाण पत्र बनाया गया। इसके पहले मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके पोरवाल ने कैम्प का जायजा किया जहां जिला जन विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि जो भी लाभार्थी पहले प्रमाण पत्र बनवा चुके हैं, उन्हें पुनः बनवाने की आवश्यकता नहीं है। अन्त में जिलाधिकारी श्री गोस्वामी ने बताया कि 16 मई को विकास खण्ड बदलापुर में प्रातः 8 बजे से कैम्प लगाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment