Pages

Friday 20 May 2016

उद्योग व्यापार मण्डल ने एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को नवागत आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर
श्री जायसवाल ने कहा कि केराकत नगर के गोला बाजार में आभूषण व्यवसायी के साथ हुई लूटकाण्ड से सभी व्यापारी आहत हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन करते हुये यह बताने का प्रयास किया है कि व्यापारी प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनकी सुरक्षा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। इसके बावजूद पुलिसिया लापरवाही ही कही जायेगी कि कोतवाली के लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित व्यापारी को तमंचे के बल पर लूटा गया। श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त प्रकरण का सही व शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मण्डल सड़क पर आकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार यादव, संजय केडिया, शिव कुमार साहू, इरफान मंसूरी, आशुतोष जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, हेम सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील गुप्ता, मो. दानिश सहित तमाम व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment